Iram Choudhary: मुस्लिम लड़की ने किया UPSC परीक्षा पास, घर पहुंची तो लोगों ने किया फूलों से स्वागत!
Jun 05, 2023, 20:49 PM IST
Muslim Girl Cracked UPSC: UPSC पास करने वाली डॉक्टर इरम चौधरी (Dr Iram Choudhary) का उनके इलाके में लोगों ने स्वागत किया. इस बार UPSC में कुल 29 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें से एक इरम चौधरी भी हैं. इरम चौधरी के अलावा जम्मू के चार नौजवानों ने इस परीक्षा को पास किया है. डॉक्टर इरम चौधरी राजौरी की रहने वाली है. उन्होंने UPSC में 852 रैंक हासिल किया है.