Rajouri Encounter: पहले भाई और अब माजिद ने दी देश के लिए कुर्बानी, राजौरी एनकाउंटर में हुए शहीद!
Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में जारी एनकाउंटर अब बंद हो गया है. इस एनकाउंटर में फौज के पांच जवान शहीद हो गए. वहीं इस एनकाउंटर में जवानों ने कई आतंकवादियों को भी ढेर किया था. इस एनकाउंटर में अब्दुल माजिद नाम के एक हवलदार भी शहीद हो गए थे. माजिद की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का बुरा हाल हो गया, लेकिन उन्हें अपने माजिद की सहादत में काफी गर्व भी हो रहा है.