Rajouri Encounter: शहीद जवान की बेटी ने कहा `प्लीज पापा... वापस आ जाओ` मंजर देख रोने लगे तमाम लोग!
May 08, 2023, 10:37 AM IST
Rajouri Encounter Emotional Video: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के घने जंगलों में कुछ दिन पहले आतंकवादी हमले में देश के कई जवान शहीद हो गए. उनमें से एक जवान का नाम नीलम सिंह है, जिनका पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. शहीद जवान की बेटी पवना चिब भी अपने पिता को देखकर रोने लगी और जोर जोर से कहने लगी "प्लीज पापा वापस आ जाओ...उठ जाओ पापा" ये मंजर देखकर वहां मौजूद तमाम लोगों के आंखों में आंसू आ गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.