Aligarh: अगले महीने बैठना था मंडप में, लेकिन देश की रक्षा में परिवार को अकेला छोड़ गए शहीद सचिन लौर!
Sat, 25 Nov 2023-10:57 am,
Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी मुठभेड़ में दो कप्तान समेत पांच जवान शहीद हो गए. इनमें एक अलीगढ के रहने वाले पैराट्रूपर सचिन लौर भी थे. पैराट्रूपर सचिन लौर की शादी अगले महीने की 8 तारीख को होनी थी. घरवालों ने तमाम तैयारियां भी कर ली थी. लोगों के घरों में कार्ड तक पहुंच गए थे, लेकिन अचानक जब सचिन लौर के घरवालों को उनके मौत की खबर का पता चला तो सचिन गौर के पिता को यकीन नहीं हुआ. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. शहीद सचिन लौर के पिता ने सरकार ने अपील की है कि उनके बेटे के नाम पर एक खेल का मैदान और एक सड़क का निर्माण किया जाए.