Rajpath to Kartavya Path: अब राजपथ नहीं कर्तव्यपथ होगा इस रास्ते का नाम!
Rajpath to be renamed kartavya path: जिस रास्ते पर हर साल 26 जनवरी को भारतीय सक़ाफ़त और भारत की ताक़त का बखान किया जाता है, उस तारीख़ी रास्ते का नाम अब राजपथ की जगह कर्तव्यपथ होगा. यानी राजपथ का नाम अब ग़ुज़रे दिनों की बात हो जाएगी. सरकार ने राजपथ और राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने का फैसला किया है. एनडीएमसी ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ’ करने के सिलसिले में सात सितंबर को एक ख़ुसूसी बैठक बुलाई है. जिसमें इस तजवीज़ को काऊंसिल के सामने रखा जाएगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि भारतीय तारीख़़ के अहम हिस्से राजपथ का नाम बदला जा रहा है, इससे पहले भी इसका नाम बदला चुका है. इसके अलावा तारीख़ के पन्नों में इस रास्ते की कई कहानियां दर्ज हैं. आइए जानते हैं कि आखिर राजपथ की तारीख़ क्या है और किसने इसका नाम राजपथ रखा था....