Video: `ट्रायल बाय फायर` की एक्ट्रेस ने फिलिस्तीनी नागरिकों को किया अपना Filmfare समर्पित, स्पीच में कहा दिल छुने वाली बात!
Nov 28, 2023, 19:35 PM IST
Rajshri Deshpande: नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'ट्रायल बाय फायर' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर से सम्मानित राजश्री देशपांडे ने अपना अवॉर्ड फिलिस्तीन में मारे गए तमाम लोगों को समर्पित कर दिया है. राजश्री देशपांडे ने अपनी स्पीच में कहा कि "ये अवॉर्ड मैं इस दुनिया के सभी नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति को समर्पित करना चाहती हूं. ये उन सभी मासूम लोगों के लिए है, उन बच्चों के लिए है, जिन्होंने गाज़ा की जंग में अपनी जान गवां दी. मेरे सभी गांवों के लिए है. मेरे सभी किसानों के लिए है, जो आज भी संसाधनों के इंतज़ार में हैं. ये सभी क्रिएटर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स और एक्टर्स के लिए है, जो अभी भी उस एक बड़े मौके का इंतज़ार कर रहे हैं कि उन्हें सुना जाए, उन्हें देखा जाए. उम्मीद करती हूं कि हम इस दुनिया में प्यार और करुणा ला पाएं. हमें आज और हर रोज़ इसी की ज़रूरत है."