राजू दास ने दिया यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को जूते से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल!
Aug 22, 2023, 17:56 PM IST
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के एक समारोह में कल स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूतें से हमला किया गया था. इस घटना के बाद वकील की शक्ल में आए उस शख्स को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर मारा और पुलिस के हवाले कर दिया. कल की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक संत जिनका नाम राजू दास है. उन्होंने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब अखिलेश यादव को भी जूते से मारा जाएगा. इस बयान के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसकी अलोचना की है.