Rakesh Jhunjhunwala: शेयर मार्केट के बिग बुल ने ली आखिरी सांस, एक शेयर ने ऐसे बदली जिंदगी!
Aug 14, 2022, 15:26 PM IST
Rakesh Jhunjhunwala death: शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उन्होने अपनी आखिरी सांस ली. बता दें की उनका इस अस्पताल में काफी वक्त से इलाज चल रहा था. झुनझुनवाला को 2-3 हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है. मार्केट से पैसा बनाने के बाद बिग बुल एयरलाइन सेक्टर में भी उतर चुके थे. राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्केट का बिगबुल भी कहा जाता हैं. अपने तेज़ दिमाग, स्ट्रेटर्जी और महनत से उन्होने अपनी ज़िंदगी में आला मकाम हासिल किया था. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ो रुपये की प्रॉपर्टी है. लेकिन उन्होने ये प्रॉपर्टी बनाए किस तरह वो भी बेहद दिलचस्प है. आपको जान कर हैरानी होगी की इतनी दौलत वाले इंसान का सफर महज़ 5 हज़ार रूपये से शुरू हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप के ही एक शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बदली थी......