Rakhi Sawant: धर्म बदलने के बाद राखी का पहला रोजा, दोस्त की मदद से दुआ पढ़कर किया इफ्तार!
Mar 26, 2023, 12:21 PM IST
Rakhi Sawant First Roza: मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है. तमाम मुस्लिम लोग इस पूरे महीने रोजे रखते हैं. लेकिन इस बार बॉलीवुड डांसर राखी सावंत भी रोजा रख रही हैं. आदिल से शादी के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था और अपना नाम फातिमा रख लिया. शाम में राखी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ इफ्तार में शामिल हुईं. और दुआ पढ़कर रोजा खोला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है