Rakhi video: राखी की मां को मिला नाकारा दामाद, नहीं करवा पा रहा सास का इलाज!
Rakhi Sawant Mother: टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत की मां कई महीनों से अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं, तमाम टीवी सेलेब्स ने राखी की मदद के लिए आगे भी आए हैं, लेकिन अब राखी ने कहा है कि उनकी मां के इलाज में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मदद कर रहे हैं, इस खबर के सामने आने के बाद लोगों ने राखी पर तंज कसते हुए कहा कि राखी की मां को नाकारा दामाद मिल गया है, इसलिए राखी को किसी और से मदद मांगनी पड़ रही है.