Rakhi: मां से मिलने बुर्का पहनकर अस्पताल पहुंची राखी, वॉचमैन ने आदिल को रोका!
Jan 21, 2023, 13:45 PM IST
Rakhi Sawant In Burka: आदिल से शादी के बाद राखी ने बुर्का पहनना शुरू कर दिया है, ऐसे में लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन इन सब बातों से राखी और आदिल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, लेकिन राखी को गुस्सा उस वक्त फूटा जब आदिल को अस्पताल के वॉचमैन ने रोक लिया, दरअसल राखी और उसका पति आदिल अस्पताल गए थे राखी की मां से मिलने लेकिन अस्पताल के वॉचमैन ने राखी को तो जाने दिया लेकिन आदिल को रोक लिया, ये देख राखी आग बबूला हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.