Rakhi Sawant: सेल्फी लेने वाले शख्स से राखी ने कहा थोड़ा दूर से भाई, मैं शादीशुदा हूं!
Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत कुछ दिनों से अपने और आदिल खान को लेकर खबरों में बनी हुई हैं, राखी सावंत अपने आप को शादीशुदा कहती हैं और आदिल को अपना पति मानती हैं, ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राखी का एक फैन पास आकर उसके साथ सेल्फी लेने लगता है तो राखी कहती है थोड़ा दूर से भाई, मैं शादीशुदा हूं!, मैं अब किसी की पत्नी हूं पहले की बात कुछ और थी, देखें वीडियो...