Jaya Sawant: राखी सावंत की मां का निधन, काफी वक्त से अस्पताल में चल रहा था इलाज!
Jan 29, 2023, 07:28 AM IST
Rakhi Sawant mother passed away: बिग बॉस फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां का कल रात निधन हो गया, वह काफी वक्त से बिमार चल रही थी, मौत की खबर सुन तमाम दोस्त और रिश्तेदार राखी के पास पहुंच उसको सहारा दिया, वही राखी का रो-रोकर बुरा हाल है, राखी बार बार सलमान खान (Salman Khan) का भी नाम ले रही है. क्योंकि सलमान खान ने हमेशा बुरे वक्त में राखी का साथ दिया है.