Rakhi Sawant: राखी ने लगाया आदिल पर गंभीर आरोप, कहा स्टार बनने के लिए किया मेरा इस्तेमाल!
Feb 03, 2023, 14:21 PM IST
Rakhi Sawant crying infront of Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत और आदिल का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है, इस बार राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आदिल ने मेरा इस्तेमाल किया है और स्टार बनने के लिए ही मुझसे शादी किया है, लेकिन अब जब लोग उसे जानने लगे हैं तो वह मुझसे अलग होना चाहता है और दूसरी लड़की के चक्कर में पड़ने की कोशिश कर रहा है, इसलिए आप लोगों से गुजारिश है कि आदिल को स्टार बनाना बंद करों और उसका इंटरव्यू भी मत लो.."