Rakul Preet Singh ने किया पंसारी गाने पर डांस लोगों का आया ऐसा रिएक्शन
Jun 24, 2022, 22:52 PM IST
Rakul Preet Singh did such a reaction of people dancing on Pansari song बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह शाह गिल और अली सेठी के गाने पसूरी पर डांस कर रही हैं. इस डांस को करने के लिए रकुल प्रीत सिंह ने बेहद खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहना था. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही है. रकूल के इस वीडियो को अपलोड करते ही वायरल हो गई, और देखते ही देखते 624000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रकुल ने लिखा कि 'इन दिनों यह मेरा पसंदीदा गाना हैl थैंक यू सो मच डिंपल कोटेचा, इसे अच्छे से कोरियोग्राफ करने के लिए.' लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है.