Ram Mandir: इंटीरियर डिजाइनर ने दिखाई अपनी कलाकारी, 9,999 हीरों से बनाया राम मंदिर!
Jan 21, 2024, 18:06 PM IST
Ram Mandir Replica: गुजरात के सूरत में एक इंटीरियर डिजाइनर ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए राम मंदिर की एक तस्वीर बनाई है, जिसमें उन्होंने 9,999 हीरों का इस्तेमाल किया है. इस कलाकृति में जय श्री राम भी लिखा हुआ है, इससे पहले भी कई बार उन्होंने अपनी कलाकारी का जलवा दिखाया है, हीरों से बना ये राम मंदिर काफी खूबसूरत दिख रहा है.