पहली बारिश में ही उतरने लगा राम मंदिर का रंग, पुजारी ने बताई मंदिर के अंदर के हालात!
Ram Mandir News: यूपी के अयोध्या में बने विशाल राम मंदिर को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. इस खबर के मुताबिक राम मंदिर पर बारिश का बुरा असर देखने को मिला है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि मंदिर के अंदर पानी जमा हो रहा है, वहीं बारिश होने की वजह से राम मंदिर का रंग भी बह रहा है. इस बयान के सामने आने के बाद राम मंदिर के निर्माण में शामिल लोगों पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.