Ramadan 2023: क्यों खास होता है माह-ए-रमजान का तीसरा अशरा, मुसलमान रातों को जागकर करते हैं इबादत!
Apr 13, 2023, 11:00 AM IST
Importance of Last Ashra in Ramadan: रमजान के महीने का तीसरा अशरा शुरू हो चुका है. तमाम मुसलमान इस पाक महीने में रोजा रखते हैं और नमाज पढ़कर अल्लाह से अपनी गुनाहों की माफी मांगते हैं. रमजान के महीने को तीन अशरे में बांटा गया है, जिसमें पहला अशरा रहमतों वाला होता है, दूसरा अशरा मगफिरतों वाला और तीसरा अशरा जहन्नम की आग से खूद को बचाने वाला है. ऐसें में रमजान के हर अशरे में खुदा की इबादत करना और इस महीने की बेहूरमती से बचना चाहिए.