हिजाब पहनने पर लड़कियों को खड़ा किया था धूप में, अब बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से हुए महरूम?

मो0 अल्ताफ अली Sep 06, 2024, 18:06 PM IST

Ramakrishna BG Hijab Controversy: मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर स्कूल आने की वजह से क्लॉस के बाहर महीनों तक धूप में खड़ा रखने वाले प्रिंसिपल रामकृष्ण बी.जी को इस साल मिलने वाली बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से फिलहाल रोक दिया गया है. रामकृष्ण बी.जी उडुपी के कुंडापुर में गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल हैं. इस साल बेस्ट प्रिंसिपल आवार्ड के लिए कुंडापुर के रामकृष्ण और ए राम गौड़ा के का नाम का प्रस्ताव रखा गया था, इस खबर के सामने आने के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई)ने आपत्ति जताई है. एसडीपीआई दक्षिण कन्नड़ के अध्यक्ष अनवर सदाथ ने इसको लेकर एक्स पर लिखा कि 'जिस प्रिंसिपल ने हिजाब पहनने के कारण मुस्लिम छात्राओं को महीनों तक बाहर धूप में खड़ा रखा, उनके पास प्रिंसिपल होने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस सरकार ने उन्हें राज्य पुरस्कार के लिए क्यों नामांकित किया है?' वहीं प्रिंसिपल रामकृष्ण बी.जी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनसे पुरस्कार वापस नहीं लिया गया है. लेकिन कुछ लोग गुमनाम नंबरों से नफरत भरे मैसेज भेज रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2021 में कर्नाटक के उडुपी में हिजाब का मुद्दा काफी तुल पकड़ा था, जिसमें एक साथ 28 लड़कियों को हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज में एंट्री करने से मना कर दिया गया था. जिसके बाद मुस्लिम लड़कियों ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link