Video: इस तरह अदा करें रोजों का कजा और कफ्फारा
Apr 09, 2023, 11:44 AM IST
Ramazan Special Video: रोजा हर मुसलमान मर्द औरत पर फर्ज है. लेकिन इंसान के साथ कुछ ऐसे मसाएल आ जाते हैं, जिसके चलते इंसान को रोजा छोड़ना पड़ जाता है. रोजा छोड़ने पर उसकी कजा है इसके साथ इसका कफ्फारा यानी कि दंड भी अदा करने होता है. इस वीडियो में हम आपको बता रहे हैं कि रोजों का कजा और कफ्फार कैसे अदा किया जाए.