Video: रमजान के आखिरी अशरे की है बड़ी फजीलत, होते हैं ये अहम काम
Apr 15, 2023, 05:45 AM IST
Ramazan Sepcial Video: इस्लाम के पांच बुनियादी सिद्धांतों में तौहीद, नमाज, हज और जकात के साथ रोजा भी शुमार है. इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है जो बड़ी फजीलतों और बरकतों वाला है. इस महीने में अल्लाह की तरफ से बंदों पर अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. हदीसों में रमजान के तीन अशरों का जिक्र आता है. रमजान का तीसरी अशरा जहन्नम की आग से अल्लाह की पनाह पाने वाला होता है.