Video: रमजान में मिस्वाक के फायदे आपको कर देंगे हैरान
Apr 05, 2023, 15:25 PM IST
Ramazan Special: रमजान में मिसवाक का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है. मिस्वाक करना प्रोफेट मोहम्मद स0 की सुन्नत है. मुसलमान मिस्वाक का इस्तेमाल मुंह की सफाई और दांतों की सेहत के लिए करते हैं. कई हदीसों में मिस्वाक की अहमियत और इस्तेमाल के बारे में बताया गया है. सऊदी अरब में आम तौर से साल्वाडोरा पर्सिका दरख्त से मिस्वाक बनती है. जबकि भारत में नीम के पेड़ की मिस्वाक बनती है. आइए इस वीडियो में मिस्वाक के फायदे और उसकी अहमियत के बारे में जानते हैं.