गधी का दूध निकालकर पीते नजर आए बाबा रामदेव, बताई दूध की खासियत!
Donkey Milk Video: रामदेव बाबा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह गधी का निकालकर पीते नजर आ रहे हैं. बाबा रामदेव ने गधी का दूध पीने के बाद कहा कि "गधी का दूध कई बीमारियों के लिए वरदान है, इसका दूध गाय-भैंस के दूध से ज्यादा ताकतवर होता है. मार्केट में भी गधी के दूध की डिमांड काफी ज्यादा है." देखें वीडियो