Rana group: भारतीय टीम के दादा बने राणा ग्रुप के नए Brand Ambassador, जानें क्या खासियत है इस कंपनी की!
May 08, 2023, 16:42 PM IST
Sourav Ganguly Brand Ambassador of Rana Group: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर सौरभ गांगुली को राणा ग्रुप ने अपना नया Brand Ambassador बनाया है. राणा ग्रुप के चेयरमैन दर्शन सिंह राणा ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि गांगुली हमारे ब्रांड को आगे लेकर जाएंगे. इसके लिए राणा ग्रुप ने चार नए मोबाइल एप भी लांच किए हैं. देखें वीडियो