Ranbir-Alia ने `जमाल कुडु` पर किया हुकस्टेप; वायरल हो रहा Video
Jan 29, 2024, 21:33 PM IST
Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Dance Video: स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' के ट्रैक 'जमाल कुडु' पर डांस करते देखा गया. इस वीडियो में दोनों बहुत ही खूबसूरत तरीके से 'जमाल कुडु' पर बॉबी देओल के डांस मूव्स को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.