Video: रणबीर कपूर की वह फिल्म जिसकी शूटिंग उल्टी हुई थी
Jun 07, 2022, 20:43 PM IST
Ranbir Kapoor's film whose shooting was turned upside down रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' आपको खूब याद होगी. फिल्म को इम्तियाज अली ने बनाया था और रणबीर कपूर ने अपनी अदाकारी से इसमें जान डाल दी थी. लेकिन क्या आपको मालूम है फिल्म की शूटिंग उल्टी हुई थी. मतलब सभी फिल्मों की शूटिंग शुरू से शुरू होकर आख़िर तक जाती है लेकिन रॉकस्टार की शूटिंग क्लाइमेक्स से शुरू की गई थी. इसके पीछे वजह थी रणबीर कपूर के बाल. जी हां, क्लाइमेक्स में रणबीर के बाल बड़े दिखाए गए हैं और शुरुआत में छोटे. इस वजह से पहले बड़े बालों के साथ शूटिंग हुई फिर बालों को कटवाकर छोटा किया गया और फिर शुरू के सीन्स शूट किए गए.