Rao Musharraf On Shaukat Ali: राव मुशर्रफ अली- PFI एजेंट है AIMIM के शौकत अली
Sat, 22 Oct 2022-3:24 pm,
Shaukat Ali Of AIMIM Is A PFI Agent: यूपी के प्रदेश अध्यक्ष AIMIM शौकत अली ने विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वह विवादों में धीरते नज़र आ रहे हैं. शौकत अली ने तीन शादी पर बोला कि मुसलमान जरूर एक से ज्यादा शादी करते है लेकिन पत्नी और बच्चों को हक भी देते हैं. लेकिन हिंदु एक शादी करने के बाद न जानें कितनी और के साथ रहते हैं. शौकत अली के इस की बयान की बहुत निंदा हो रही है. अब शौकत अली के बयान पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली का बयान आया है, उन्होंने शौकत अली को पी एफ आई का एजेंट बताया और तुरंत गिरफ्तारी करने को कहा. देखें