Sonipat Rape Case: हरियाणा में 5 साल बाद रेप के आरोपियों को मिली फांसी का सजा
Dec 26, 2022, 13:02 PM IST
Rape Case Punishment Sonipat: सोनीपत अदालत ने 9 मई 2017 को हुई रेप की वारदात में दो आरोपियों को दोषी करार करते हुए उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है. अदालत में 44 गवाहों ने अपने बयान भी दर्ज करवाएं हैं. दरअसल यह मामला सोनीपत की रहने वाली एक युवती की है, जो फैक्ट्री में काम करती थी. युवती जब काम करने फैक्ट्री जा रही थी, तब दो युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में डालकर अपहरण कर लिया और रोहतक ले गए, वहां उनलोगों ने गैंगरेप कर सबूत मिटाने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या भी कर दी. लेकिन अब अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है. फैसला आने के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली और न्याय दिलवाने के लिए न्यायधीश और वकील का धन्यवाद किया.