Rasha Thadani: मां रवीना से ज्यादा खूबसूरत है Rasha Thadani, Graduation पूरा करके वापस लौटी देश!
May 31, 2023, 14:07 PM IST
Rasha Thadani in Airport: सोशल मीडिया पर स्टार किड के वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में आज पैपराजी के कैमरे में कैद हुई मोहरा फिल्म की एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani. रवीना की बेटी भी अपने मां की तरह ही बेहद खूबसूरत है. एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें ग्रेजुएशन पूरी करने की मुबारकबाद दी और मिठाई भी मांगा, इस पर Rasha ने कहा कि अगली बार वह जरूर मिठाई खिलाएंगी. देखें वीडियो