Rasha Thadani: मां के बाद बेटी ने मारा `अंखियों से गोली`, लोगों ने कहा राशा मचाएंगी बॉलीवुड में तहलका!
Jul 02, 2023, 13:21 PM IST
Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आए दिन अपनी खूबसूरती से फैंस को घायल करती हैं.राशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. राशा का लुक बेहद शानदार था.नाइट आउट के लिए,उन्होंने काले रंग का टैंक टॉप, डेनिम जैकेट और फ्लेयर्ड जींस के साथ पेयर किया था. इस लुक में राशा एक गुड़िया की तरह लग रही थीं .राशा थडानी सबसे खूबसूरत स्टारकिड में से एक हैं खूबसूरती में अपनी मां को टक्कर देतीं है राशा.