इस चूहे की हालत देखकर नम हो जाएंगी आंखें, दुआ को उठ जाएंगे हाथ, देखिए VIDEO
May 23, 2022, 17:56 PM IST
Rat Emotional Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ मज़ाकिया तो कुछ बहुत भावुक कर देने वाले होते हैं. हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर नजर आया.क जिसमें देखा जा सकता है कि किसी जगह पर बारिश का पानी भरा हुआ है और थोड़ी-थोड़ी बूंदा बांदी हो रही है. पानी के अंदर एक चप्पल तैर रहा है और उस चप्पल पर एक चूहा बैठा हुआ है. चूहे पूरी तरह भीगा हुआ है, उसकी हालत पर हर कोई तरस खा रहा है. वो अपनी जिंदगी बचाने के लिए उस चप्पल का सहारा ले रहा है. वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए.