Jammu & Kashmir: हाजिन की डीडीसी सीट पर होगी भाजपा की जीत- Rather Mehraj
Nov 20, 2022, 17:24 PM IST
Jammu & Kashmir News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एवं पंचायत फोरम के अध्यक्ष राठेर मेहराज (Rather Mehraj) ने बांदीपोरा ज़िले के चंद्रहगीर इलाके का दौरा किया. उनके साथ पंचायत फोरम के उपाध्यक्ष शहजाद अहमद (Shahzad Ahmad) और पार्टी के अन्य नेता भी थे. राठेर महराज से बातचीत करते हुए लोकल लोगों ने कहा कि हमारे इलाके में बुनियादी सुविधा की काफी कमी है, पीने के पानी की भी काफी समस्या होती है. वही लोगों से बात करने के बाद राठेर मेहराज ने पत्रकारों से बात करते पिछले नेताओं पर नाराजगी जताई और कहा कि हमारे पिछले नेताओं ने सोनावरी के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया. बल्कि मेहराज ने हाजिन के चुनाव के बारे में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा दावा है कि भारतीय जनता पार्टी हाजिन-ए डीडीसी सीट पर जीत रही है....