Raveena Tandon: `टिप - टिप बरसा` की रवीना को देख लोग आज भी हो जाते है मदहोश !
Jul 22, 2023, 17:28 PM IST
Video: रवीना टंडन मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं, वह अपनी कार से उतरते नजर आयी, अगर उनके लुक की बात करें, तो उन्होंने बेहद सिंपल रखा हैं, साथ में उतना ही खूबसूरत भी हैं. रवीना ने नीले कलर का सलवार सूट पहना हैं. और उन्होंने अपने कर्ली बालों को खोला हुआ हैं, इस लुक को कोल्हापुरी जुती के साथ पूरा किया हैं. लोग इस लुक को देखकर रवीना की काफी तारीफ कर रहे हैं, साथ ही रवीना ने पैपराजी को स्माइल करते कई सारे पोज भी दिये हैं.