RD Burman: आज तक नहीं देखा होगा RD Burman का इतना पुराना और गजब का स्टेज परफॉर्मेंस!
Feb 25, 2023, 05:44 AM IST
RD Burman Stage Performance: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मशहूर सिंगर RD Burman और Asha Bhoshle स्टेज परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. आज से पहले शायद ही आपने RD Burman को स्टेज पर इस तरह से गाते हुए देखा होगा, अनुपम खेर ने भी इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा कि "एक ख़ज़ाना है ये वीडियो!! RDBurman और Asha Bhosle का जादुई ख़ज़ाना. मुझे किसी ने भेजा आपसे शेयर करना ज़रूरी था आप भी झूमिये और शेयर कीजिए"....