CAA: CAA लागू होने से क्या है संभल के मुसलमानों को फायदा, जानें इस वीडियो में!
Mar 12, 2024, 14:14 PM IST
Reaction of Muslim in CAA: उत्तरप्रदेश के संभल में CAA लागू होने से वहां के मुसलमान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार काफी अच्छे काम कर रही है. CAA देश के मुसलमानों के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क से आए शरणार्थियों को लिए भी काफी बेहतर साबित होगा. संभल के मुस्लिम धर्मगुरु इमाम नाजिम ने कहा कि नए कानून लाने से पहले सरकार को अपने सरकारी सिस्टम में भी सुधार करना चाहिए.