4 साल की उम्र में देश के राष्ट्रपति से मिला अवॉर्ड, आज कर रहा है पूरी दुनिया पर राज

Jun 26, 2022, 23:54 PM IST

Received award from the President of the country at the age of 4, today he is ruling the whole world सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक छोटा सा बच्चा राष्ट्रपति Dr Radhakrishnan से अवार्ड ले रहा है. लेकिन किसे पता था कि यह बच्चा बड़ा होकर देश और दुनिया में अपना इतना नाम करेगा, और एक वक्त ऐसा आएगा कि साउथ के लोग उनकी पूजा तक करेंगे. अब इतना कुछ बता दिया है तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि मैं किस की बात कर रहा हूं. लेकिन फिर भी अगर समझ नहीं आया तो मैं बताता हूं. मैं बात कर रहा हूं बॉलीवुड और साउथ में अपनी फिल्मों से सभी का दिल जीत चुके एक्टर और डायरेक्टर कमल हासन की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link