Balasore Train Tragedy: बालासोर रूट पर चल रहा मरम्मत का काम, जल्द चल सकती है ट्रेने
Jun 05, 2023, 08:28 AM IST
Balasore Train Tragedy: बालासोर हादसे को 51 घंटे गुजर चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल खत्म हो चुका है. हादसे में करीब 288 लोगों की मौत की खबर है और 793 जख्मियों की अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है. वहीं रेलवे की अप और डाउन लाइन को दोबारा बहाल करने की कोशिश सरकार के तरफ से जारी है. देखें रिपोर्ट