आतंकवादी हमले में अपनों को खोने वालों को मिलेगी मेडिकल सीटों में रिजर्वेशन!
Nov 09, 2022, 11:18 AM IST
Srinagar: जम्मू-कश्मीर सरकार ने एलान किया है कि आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवार को एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) कोटे में रिजर्वेशन मिलेगा. जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (BOPEE) द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि जिन बच्चों ने अपने मां-बाप या अपने घर के एकमात्र कमाने वाले को आतंकवादी हमले में खो दिया है, उन्हें इस कोटे के लिए सही माना जाएगा. इसी तरह, यदि माता-पिता या बच्चे ख़ुद आतंकवादी हमले में घायल या अपाहिज हुए हैं, तो उनके लिए भी रिजर्वेशन लागू होगा