Robot Rhea: डॉक्टर बनी रोबोट रिया, बताया मेडिकल फिल्ड में AI का फ्यूचर!
Rhea Robot: AI रोबोट रिया इन दिनों मीडिया में अपने इंसानी रूप की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है. AI का क्रेज भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में AI की मदद से रोबोट रिया को एक डॉक्टर की तरह मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां रिया ने भारत में चिकित्सा क्षेत्र के बारे में बात की और फ्यूचर में मेडिकल फिल्ड में AI की जरूरत को सामने रखा.