गैंडे को पसंद नहीं आई बाइक की आवाज, पटक-पटककर ले ली सद्दाम की जान!
Rhino Attack Video: असम के मोरीगांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक गैंडे ने बाइक सवार को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला दरअसल सद्दाम नाम का एक शख्स जंगल के बीच से गुजर रहा था, तभी एक गैंडे ने शख्स पर हमला कर दिया. शख्स खुद की जान बचाने के लिए जंगल की तरफ भागता है, मगर गैंडे की रफ्तार के आगे हार मान जाता है, और वहीं गिर जाता है. इसके बाद गैंडा उसे अपने पैरों से कुचलकर मार डालता है. देखें वीडियो