Richa Chadha And Ali Fazal Wedding Card: ऋचा चड्ढा और अली फजल कर रहें रेट्रो थीम शादी, सामने आया वेडिंग कार्ड
Sep 23, 2022, 16:14 PM IST
Richa Chadha And Ali Fazal Wedding Card: बॉलीवुड एक्टर ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी काफी सुर्खियों में चल रही है. बॉलीवुड के इस लव बर्ड ने काफी समय लिवइन में रहने के बाद अब शादी का फैसला लिया है. लेकिन अब चर्चा में उनकी शादी नहीं उनकी शादी की कार्ड है.