Rinku Singh Interview: कोचिंग सेंटर में झाड़ू लगाने से लेकर शाहरुख खान का चाहिता बनने की कहानी!
Apr 11, 2023, 19:28 PM IST
Rinku Singh Exclusive Interview With Zee Media: गुजरात के मुंह से जीत को छीनकर केकेआर की झोली में डालने वाला यूपी का एक गरीब लड़का रिंकू सिंह रातों रात स्टार बन गया. आज भले ही वह किसी पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उसे कोचिंग सेंटर में झाड़ू लगाने का काम मिला था, रिंकू सिंह के पिता गैस सिलेंडर की दुकान पर काम करते हैं, रिंकू सिंह का परिवार बहुत गरीब है, लेकिन अब रिंकू की मेहनत से परिवार की गरीबी को खत्म कर दिया है. आखिर कैसा रहा रिंकू सिंह का सफर और इस सफर में उन्हें किन-किन चीजों का सामना करना पड़ा जानें खुद रिंकू सिंह की जुबानी ज़ी मीडिया के साथ