Rinku Singh: रिंकू सिंह के तुफान में उड़ा गुजरात, आखिरी ओवर में कर दिया अनहोनी को होनी!
Apr 09, 2023, 21:14 PM IST
Who is Rinku Singh: IPL में कब कौन स्टार बन जाए ये कोई नहीं कह सकता, जिसे कल तक कोई नहीं जानता था आज पूरा देश उसका नाम अपनी जुबान पर ले रहा है. इस बार लोगों की जुबान पर नाम है केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह की जिसने हार हुआ मैच को जिताकर इतिहास रच दिया. एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को गुजरात टाइटन्स को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ जहां केकेआर का प्वाइंट टेबल बेहतर हुआ वहीं रिंकू सिंह के लिए आगे का रास्ता तय करना भी काफी आसान हो गया है.