Rishabh Pant: फिट हो रहे सबके फेवरेट क्रिकेटर ऋषभ पंत, काफी वक्त के बाद किए गए एयरपोर्ट पर स्पॉट!
May 24, 2023, 18:28 PM IST
Rishabh Pant in Mumbai Airport: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना के बाद लगातार ठीक हो रहे हैं, वह पहले से काफी बेहतर हालात में दिख रहे हैं. लोगों की दुआ और डॉक्टरों की टीम की मेहनत ने ऋषभ को फिर से जमीन पर चलने लायक बना दिया. ऐसे में ऋषभ पंत की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. पैपराजी ने ऋषभ से कहा कि हमने आपको आईपीएल में काफी मिस किया. डॉक्टरों की माने तो ऋषभ पंत को अभी भी काफी वक्त लग सकता है ठीक होने में, ऐसे में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,वनडे वर्ल्डकप और एशिया कप 2023 को मिस करने वाले हैं, लेकिन फैंस को उनके मैदान में उतरने का काफी वक्त से इंतेजार है.