Rishi Sunak: पेनी के नाम वापस लेते ही ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री!
मो0 अल्ताफ अली Mon, 24 Oct 2022-9:04 pm,
Rishi Sunak News: लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बन सकते हैं और आखिरकार वह घड़ी आ गई जब भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन ने अपना पीएम मान लिया. सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुन लिया है और अब 28 अक्टूबर को भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ लेंगे....प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक को चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया और उसकी वजह संसदीय दल का समर्थन जहां एक तरफ ऋषि सुनक को 200 से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिला है वहीं पेनी के पास मात्र 26 सांसदों का समर्थन है जिस वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने भी अपना नाम वापस ले लिया था... आपको बता दें कि ऋषि सुनक को हराकर लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थी लेकिन देश की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होता देख मजह 45 दिनों के अंदर लिज ट्रस ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से अटकले लगाई जा रही थी कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बन सकते हैं.. यहां एक बात और बता दें कि बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक वित्त मंत्री रह चुके हैं जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को बेहतर करने में अहम भुमिका निभाएगें....