Ritesh Agarwal: दो दिन पहले हुई थी रितेश अग्रवाल की शादी, आज छा गया OYO मालिक के घर मातम!
Mar 10, 2023, 20:28 PM IST
Ritesh Agarwal Father Death: OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का निधन हो गया है. 20वें फ्लोर से गिरने से हुई उनकी मौत हुई है. घटना करीब 1 बजे की है जब वह अपने घर की बालकनी में खड़े थे तभी वहां से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, कुछ दिन पहले ही रितेश अग्रवाल की शादी भी हुई थी. रितेश अग्रवाल DLF क्रिस्टा सोसायटी में रहते हैं, और ओयो होटल चैन के मालिक हैं.