RJD के नेता का आरोप, ओवैसी की पार्टी से मिल रही धमकी
Jul 05, 2022, 23:01 PM IST
RJD leader alleges, threats from Owaisi's party AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी से अब मुस्लिम नेताओं को भी है जान का खतरा दरअसल AIMIM के 4 नेता की राजद में विलय के बाद लगातार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है उक्त बातें पार्टी के विधायक रुकनुद्दीन ने कही उन्होंने कहा कि अख्तरुल इमान सीमांचल में संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हैं और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे हमारी पार्टी और AIMIM से निकले सभी राजद नेता डरने वाले नहीं हैं.