Lalan Yadav: टीवी-एसी छोड़ चोरों ने चुराया विधायक जी के घर का नल, पुलिस भी हुई हैरान-परेशान!
Sep 06, 2023, 11:49 AM IST
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से एक अजीबो गरीब वाकिया पेश आया है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ललन यादव के सरकारी बंगले में चोरी हुई है. चोरी की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. जब विधायक जी के घर पुलिस पहुंची तो वह भी हैरान हो गई. दरअसल चोरों ने विधायक जी के घर से किसी भी तरह की कोई कीमती समान नहीं चुराया था. चोरों ने सिर्फ वॉशरूम में लगा वॉशबेसिन तोड़ा और नल उखाड़कर ले गए. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.