Opposition Meeting: विपक्षी दलों महाबैठक से एक दिन पहले नीतीश कुमार को झटका, RLD प्रमुख जयंत चौधरी बैठक में नहीं होंगे शामिल
Jun 22, 2023, 14:35 PM IST
Opposition Meeting: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आयोजित विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका मिला है. बैठक में शामिल होने वाले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मीटिंग में शामिल होनें से मना कर दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखकर बैठक में शामिल ना होने की बात बताई है. उन्होंने बैठक में ना शामिल होने की वजह पारिवारिक कार्यक्रम को बताया है. हालांकि वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस बैठक को अपना समर्थन भी दिया है और कहा कि विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग है.