जिंदगी और मौत के बीच महज 1 सेकेंड की देरी, वडोदरा में खतरनाक सड़क हादसा!
Road Accident in Vadodara: वडोदरा के डभोई रोड गणेश नगर के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पेट्रोलियम से भरी ट्रक अपना बैलेंस खोकर सड़क पर गिर जाती है, जिस वक्त ट्रक पलटती है उसके कुछ दूरी से आ रहे दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ जाते हैं, गनीमत रही कि दोनों बाइक सवार वक्त रहते वहां से हट गए वरना दोनों की मौत पक्की थी. इस घटना के बीच कुछ सेकेंड की देरी ही थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई"